अब थाली-कटोरी भी बांटेगी सरकार - राजे


राजस्थान पत्रिका.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने चुनावी वर्ष में लागू योजनाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब यह सरकार थाली-कटोरी और चम्मच भी बांटेगी। उन्होंने जनता से कहा कि यह अपना पैसा है। आप इसे ले लो, पर वोट कांग्रेस को नहीं देना है। राजे ने पानी, सड़क, बिजली व रोजगार देने में विफल बताते हुए कांग्रेस सरकार को कुर्सी से उतारने का आह्वान किया।
राजे की अगुवाई में सुराज संकल्प यात्रा का छठा चरण सोमवार को त्रिवेणीधाम से शुरू हुआ। उन्होंने अजीतगढ़, चला, नीमकाथाना और खेतड़ी में जनसभाएं की। वे बोलीं, चुनाव आए तो सरकार खैरात और सौगात बांट रही है। साइकिल, साड़ी-कम्बल व टेबलेट की जगह पैसा बांटने में लगी है। अब आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को कुर्ता-पायजामा बांटने वाली है।
पीछे-पीछे आ रही हैं सोनिया : राजे ने कहा कि सुराज संकल्प यात्रा आगे-आगे चल रही है और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पीछे-पीछे आ रही हैं। मैंने नागौर जिले में घोषणा की थी कि भाजपा की सरकार बनने पर शुद्ध और पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाएंगे तो कांग्रेस सोनिया गांधी को जायल ले आई और पेयजल योजना का शिलान्यास करा दिया। सूरतगढ़ में जब मैंने घरेलू बिजली 24 घंटे देने का वादा किया तो वहां भी सोनिया गांधी को लाकर सुपर थर्मल क्रिटिकल पावर स्टेशन का शिलान्यास करा दिया गया।
बहू ने मांगा समर्थन
यात्रा में वसुंधरा राजे के सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह पहले से चल रहे हैं, सोमवार को पुत्रवधू निहारिका राजे भी रथ में सवार थीं। उन्होंने नीमकाथाना सभा में यह कहते हुए जनता से सास के लिए समर्थन मांगा कि मैं एक बेटी की हैसियत से आपके बीच आई हूं। आपने जो प्यार, आशीर्वाद और विश्वास हमें दिया, उसकी मैं दिल से आभारी हूं। आप सबसे गुजारिश है कि राजस्थान के नवनिर्माण के लिए मां (वसुंधरा राजे) का साथ दें।
लापरवाही से गई जानें
राजे ने आरोप लगाया कि उत्तराखण्ड में हमारे कई श्रद्धालु सरकार की लापरवाही के कारण मारे गए। राज्य सरकार यदि गुजरात सरकार की तरह मुस्तैद होती तो कई श्रद्धालुओं की जानें बचाई जा सकती थी। वहां से लौटे लोगों ने उन्हें बताया कि कई तीर्थयात्रियों ने भूख और सर्दी से जान गंवाई। राजे ने कहा कि सीबीआई अपराधियों के लिए नहीं, भाजपा नेताओं के लिए है। उन्होंने चेताया कि जनता के हितों की लड़ाई लड़ना अगर जुर्म है तो डाल दो हमें जेल में। हम किसी से डरने वाले नहीं है।
सर्वे के आधार पर टिकट
वसुंधरा ने आज साफ कर दिया कि भाजपा उन लोगों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाएगी, जिनका नाम सर्वे में सामने आएगा। सर्वे भी एक नहीं, कई होंगे। जो जनता में लोकप्रिय और जीतने की स्थिति में होगा, पार्टी उसे ही टिकट देगी।